सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम

जब तलक जान है जा दम में है दम,
सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम,

करो गे न जब तक कर्म सँवारे न दर तेरा छोड़े गे हम सँवारे,
ये खाई है हम ने कसम सँवारे,
हे खाटू वाले श्याम तुझे कान्हा की कसम है,
हे नीले के सवार तुझे करना कर्म है,
सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम,

जो तुम चाहो गे हम सवर जायेगे,
कठिन रास्तो से गुजर जायेगे,
और भव सागर से पार उत्तर जायगे,
हम तेरे आज्ञाकार है हम तेरे सेवा दार,
ये तन मन अपना करते तुम पे निशार है,
सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम,

मुख से पर्दा जो हटा जलवा हम सब को दिखा,
भक्त प्यासे है खड़े क्या जितने लोगो की दुआ,
नजर पर्दा हुआ पर्दा गया पर्दा खुदा पर्दा,
बहुत खूब पर्दा है ये श्याम तेरा पर्दा,
नहीं देखा हमने दुनिया में तुम्हरे पर्दा का पर्दा,
कभी तुम पर्दे के अंदर कभी तुम पर्दे के बाहर,
समज तक अब तक आया नहीं जलवा है या पर्दा,
हमेशा हर घडी रहता है चेहरे पे रहता है बड़ा पर्दा,
तेरा देदार हो कैसे के दुश्मन बना है पर्दा,
उठा कर मुख से पर्दा श्याम आओ पर्दे से बाहर,
ये सारे भक्त है तेरे भला भक्तो से क्या पर्दा,
मुख से पर्दा तो हटा जलवा हम सब को हटा,
भक्त प्यासे है खड़े प्यास उनकी भुजा,
सुन लो खाटू के रत्न अगर करोगे न कर्म,
नाम लेके तेरा जान लुटा देंगे हम,

हम सेवक है तेरे साथ है,
जभी तुम से करते ये अरदास है,
हम तेरे लिए दुनिया से रिश्ता नाता तोड़ने पर,
पर जिद भी श्याम तेरा दर नाहियो छोड़े गे,
सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (707 downloads)