मुझे न भूलो तुम

इतना तो बतादो आज क्या दिल में छुपे है राज मुझे न भूलो तुम,
तुम्हे दिल से दू आवाज प्रभु आज बचालो लाज,मुझे न भूलो तुम

इस जग में भी हरदम,
मुझ को तो दिए है गम,
रहती है अखियां नम निकले न आहे कम,
ो यार मेरे दिलदार अब कैसे करू इकरार,
मुझे न भूलो तुम

दिल आह भरे हर पल तू आज नहीं तो कल,
बस प्यार जता हर पल बन जा फिर यारा गल,
फिर जाओ कही प्रदेश न छोड़ू मैं तेरा देश,
मुझे न भूलो तुम

न चले मुझे यु पता खुद की तो श्याम खता,
जो भी है साफ़ बता न रह के दिर सत्ता,
जालान जो खेल खेले दो दिल का है मेल,
मुझे न भूलो तुम
श्रेणी
download bhajan lyrics (689 downloads)