मैया रखना अमर सुहाग

मैया रखना अमर सुहाग सुहागन वर मांगे......

अमर रहे मेरे माथे की बिंदिया,
मांग भरो भरपूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग.....

अमर रहे मेरे नैनो का कजरा,
दरस करूं भरपूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग.....

अमर रहे मेरे हाथों की कंगना,
खन खन खनके जरूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग......

अमर रहे मेरे गले की माला,
खुशबू फैली जरूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग......

अमर रहे मेरे पैरों की पायल,
महावर महकी जरूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग......

अमर रहे मेरे अपनों का लहंगा,
सुंदरी लहरें जरूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग......

अमर रहे मेरी गोदी का लल्ला,
अंगना खेले जरूर सुहागन वर मांगे,
मैया रखना अमर सुहाग......
download bhajan lyrics (365 downloads)