जन्म जन्म से मुझे बाबा जी से प्यार था

जन्म जन्म से मुझे बाबा जी से प्यार था,
आज भी है और कल भी रहेगा

मैं अदम पापी हु बाबा जी तुम तारण हारे हो,
दुष्टो को मारने वाले भगतो के सहारे हो.
लिया है सहारा मैंने तेरे नाम का द्वार तेरे आने का,
आता रहुगा दर्शन पाता रहुगा,
जन्म जन्म से मुझे बाबा जी से प्यार था

तेरी महिमा न्यारी है बाबा जी सब के मन भाई है
इक बार करे जो बाबा तेरे दर्शन को आई,
पाता वही मनुष्य सच्ची मुराद है,
कहता बार बार है,आता रहुगा गुण गाता रहु गा,
जन्म जन्म से मुझे बाबा जी से प्यार था

तुम हो तो प्यारा है हर दिल को लुभाता है,
तेरा नूर ही ऐसा है जो हर दिल को हिलाता है,
किया है प्यार मैंने तेरे नाम का भक्ति के जाम का,
बोले को दर्शन दिलाना पड़ेगा,
जन्म जन्म से मुझे बाबा जी से प्यार था
download bhajan lyrics (880 downloads)