दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे

दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे,
तू है जग दी दाती साड़ी शेरा वाली माँ,
दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे,

तू है जग दी पालनहारी कहन्दे ने तेरी महिमा न्यारी,
इसे लई आसा लेके आये हां द्वारे तेरे,
दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे,

रखियां ओटा तेरे ते जग दी होश सम्बालि,
वेखि किते सुख न जावे जीवन दी हर ढाली,
अंग संग रह के मेरे माये जीवन दई रुशवा,
दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे,

भोये वलीअ आखे तेरे चरना विच नजारे,
आपने साहा तो वाद के तेथो जाइये बलहारी,
चरना दे विच था तू देदे कर न साहनु ना,
दातिये बछड़े तेरे रानिये बछड़े तेरे,
download bhajan lyrics (314 downloads)