मुरली सुन आ गई है राधा भी सुनो बिहारी

मुरली तेरी कन्हियाँ लगती है हमको प्यारी,
मुरली सुन आ गई है राधा भी सुनो बिहारी,

मुरली तेरी कन्हियाँ निन्दियाँ मेरी चुराए,
मुरली की तान सुनते हमसे रहा न जाये,
मुरली की है दीवानी कान्हा ये दुनिया सारी,
मुरली सुन आ गई है राधा भी सुनो बिहारी,

यमुना के तट में कान्हा  मुरली जरा बजाना,
मेरे दिल को भा गया है तेरा रास भी रचाना,
मुरली पे नाचे छम छम बृषभान की दुलारी,
मुरली सुन आ गई है राधा भी सुनो बिहारी,

जब जब तेरी बंसी बजती मेरे कन्हियाँ,
मस्ती में भीम सैन भी नाचे है ता ता थइया,
कान्हा तेरी मुरलियाँ लगती है जादू गारी,
मुरली सुन आ गई है राधा भी सुनो बिहारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (881 downloads)