पागल बनकर घूम रहा हूँ

पागल बन कर घूम रहा हु यार मैं अपना ढूंड रहा हु,
कोई तो मुझको उसका पता दे,
श्याम को मेरे मुझसे मिला दे,
कुछ भी ना मांगू संसार से,
कोई मुझको बता दे बता बता दे पता श्याम का मुझको बता दे.

नही आया नजर मेरा यार मगर आस मन की टूटती है,
हाल पे मेरे हसने वालो नाग की तरह डसने वालो,
कुछ भी ना मांगू संसार से,
कोई मुझको बता दे बता बता दे पता श्याम का मुझको बता दे.

मैंने देखा इधर मैंने देखा उधर,
जाने श्याम कहा खो गया है,
भोला भाला है वो रखवाला है वो,
यार मेरा किसका हो गया है,
दर्द को मेरे जो सुनता था साथ में जो खेला करता था,
कुछ भी न मांगू संसार से,
कोई मुझको बता दे बता बता दे पता श्याम का मुझको बता दे.

मेरी सुन के सदा वो आ जायेगा,
ऐसा एहसास क्यों हो रहा है,
पूरा विश्वाश है वो यही पास है,
मुझको शायद वो भी दुंड ता है,
शर्मा श्याम का है दीवाना यार मेरा जन्मो का कान्हा,
कुछ भी न मंगू संसार से
कोई मुझको बता दे बता बता दे पता श्याम का मुझको बता दे.
श्रेणी
download bhajan lyrics (866 downloads)