कर्तव्य मार्ग पर डट जाना

कर्तव्य मार्ग पर डट जाना, श्री गीता हमें बताती है,
श्री गीता हमें बताती है, श्री गीता हमें समझाती है,
जिससे अर्जुन का मोह हटा वह ज्ञान सुधा बरसाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना......

कायरता अर्जुन की लखकर, श्री कृष्ण लगे थे समझाने,
तू अजर अमर अविनाशी है, यह देह नाश हो जाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना......

चाचा मामा नाना भ्राता, जो सगे कुटुम भी मान रहा,
सब काया ही के नाते हैं, काया पंचों की दासी है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना......

जो मैं इस तन से निकल रही, वह मैं इस तन से न्यारी है,
वह मैं मुझ ईश्वर की सत्ता, जो तू है यही जनाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना......
श्रेणी
download bhajan lyrics (360 downloads)