सेल्फी लेनी ऐ लेनी

सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,
शेयर पे शेयर करू मैं फेसबुक ते डाल के,
सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,

बाबा जब ये फोटो अपनी फेसबुक पे आयेगी,
देख देख इसको दुनिया सारी जल जाये गी,
लाइक पे लाइक मिले गए और होंगे कमेंट कमाल के,
सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,

मेरे संग सेल्फी तेरे प्रेम की निशानी है,
तेरी मेरी यारी बाबा जग को दिखानी है,
फोटो को मैं फ्रेम करके कॉल राखु गा संभाल के,
सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,

लेने आये सेल्फी कोई बड़ा मुश्काते हो,
सेठ हो या निर्धन सब के संग में खिचाते हो,
प्रेमियों के भाव देखते नही भूखे धन और माल के,
सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,

तुमसे दूर जाके मेरी आँख भर आएगी,
बाबा तब ये सेल्फी अपनी तुम से मिलाये गी,
मिट्टू को न दूर करना तू रख चरना दे नाल वे,
सेल्फी लेनी ऐ लेनी श्याम तेरे नाल वे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (915 downloads)