श्री श्याम शरण में जाकर

श्री श्याम शरण में जाकर के,
जो सारा जीवन बिताते है,
क्या धन दौलत क्या यश वैभव,
वो सारे सुख यही पाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के....

ना श्याम नाम का कोई मौल,
ना श्याम भक्तों का कोई तौल,
जिनकी माया का छोर नहीं,
महिमा उनकी बतलाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के....

हाल ऐ दिल सबका जानते हैं,
कौन सच्चा भक्त पहचानते हैं,
सुख दुख हर पल में बन साथी,
श्री नाथ जी साथ निभाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के.....

जब मार्ग भटक कोई जाता है,
ना उसके समझ कुछ आता है,
ऐसे में फिसलने से पहले,
देवा उसे संभाल के जाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के.....

क्या सच है और क्या सपना है,
बस श्याम ही जग में अपना है,
जीवन के अंतिम दिन में आ,
प्रभु मुक्ति मार्ग दिखाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के.....

श्री श्याम शरण में जाकर के,
जो सारा जीवन बिताते हैं,
क्या धन दौलत क्या यश वैभव,
वो सारे सुख यही पाते हैं,
श्री श्याम शरण में जाकर के.....
download bhajan lyrics (181 downloads)