इस जमने में कलेजा तक हिला देते है लोग

इस ज़माने में कलेजा तक हिला देते है लोग ,
सगे भाई को जहर हसकर पिला देते है लोग,

पैसा बिन प्यार कहा पैसे बिन यार कहा,
गैर तो गैर है अपनों का ऐतवार कहा ,
इसा है आज चलन मेरे प्रभु तुमको नमन,
बेठ कर दिल में राज दिल का चुरा लेते है लोग,
सगे भाई को जहर........

माँ तो एक माँ होती है माँ आँखों की ज्योति है ,
उनसे पूछो जिनके नहीं एक माँ होती है ,
एसी ममता मई माँ का दिल दुखा देते है लोग,
सगे भाई को जहर.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (942 downloads)