मैया को भोग चडाऊ गी

पिया जाउंगी शेरा वाली माँ के दर जाउंगी,
मैं तो महा माई के गुण गाऊँगी हलवा का भोग लगाऊगी
मैया को भोग चडाऊ गी

सचा दरबार तेरा माँ ये सारी दुनिया जाने
घर खुशियों से भर देगी ये सारी दुनिया माने
मैंने तो महामाई के गुण गाऊगी हलवा का भोग लगाऊगी
मैया को भोग चडाऊ गी

दुर्गा काली बन के तूने असुरो को है मारा
संगार है कर पपियो का तूने भक्तो को है तारा
तेरी गाथा घर घर गाऊँगी हलवा का भोग लगाऊगी
मैया को भोग चडाऊ गी

मुझे आनंद रस मिलता है घर भार तेरे माँ आकार
मुझे अमृत रस मिलता है दीदार तेरा माँ पाकर
मैं तो महा माई के गुण गाऊ गी हलवा का भोग लगाऊगी
मैया को भोग चडाऊ गी
download bhajan lyrics (505 downloads)