काल पापियों का बन आई

नैनों से बरसाए ज्वाला, पहनी है मुंडो की माला l
आज नहीं तीनों लोकों में, काली को कोई रोकने वाला l
*धरती धड़की बिजली कड़की ll, जब तलवार उठाई,,,  
"काल पापियों का बन आई, आज कालका माई" ll

रक्त बीज का रक्त पिया है, "चंड मुंड संहार दिए" l
पलक झपकते ही मधु कैटभ, "मौत के घाट उतार दिए" ll
*रण चंडी ने रण भूमि में ll, ऐसी परलह मचाई,,,
काल पापियों का बन आई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

केश खोलकर किया है ताँडव, "माँ कलकत्ते वाली ने" l
आग लगा दी उधर जिधर भी, "दो पल देखा काली ने" ll
*भस्म कर दिया उसे देखके ll, जिसने भी की परछाई,,,
काल पापियों का बन आई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

क्रोध देख कर महाँकाली का, "महाँकाल घबराए" l
लेट गए चंडी की राह में, "सूझा नही उपाए" ll
*शिव को चरणों में जब देखा ll, तब तलवार गिराई,,,
"मुस्करा कर बोले भोले, तेरी जय हो कालका माई" ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल
download bhajan lyrics (378 downloads)