अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

पांच अगस्त के दिन पूजन है खुशियाँ मना लेना
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

मंदिर बने गा सिया राम सब को बता देना
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

काशी नगरी से कल शाता मेगा आया है
जिस में पावन नदियों के जल को भरमाया है
ये मंदिर वही था वही बनेगा रहा कोई डर न,
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

रखी पांच इटे चांदी की नीव जमाने को
चांदी के ही नाग नागनी रखु दबाने को
सारी तयारी हो गई अब तो अपना संका मिटा लेना
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

ख़ुशी से झूमे गे गाये गे सभी देश वासी दिल्ली बम्बई चाहे जबल पुर हो मथुरा काछी,
सब को अपने घर में घी के दीपक जला लेना
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना

राम लला का मंदिर होगा सपनो से प्यारा इस के दर्शन को आएगा देखो जग सारा,
तुम भी तो इस के दर्शन का आनंद उठा लेना
अरे ओ भैया जी भगवा ध्वजा उठा लेना
श्रेणी
download bhajan lyrics (682 downloads)