होगा मंदिर का निर्माण

देख ख़ुशी से झूम रहा है पूरा हुआ अरमान,
यहाँ पे जन्म लियत श्री राम वही होगा मंदिर का निर्माण,
मिला है राम जी को समान वही होगा मंदिर का निर्माण,

लगे गा फिर दरबार वही यहाँ पे जन्मे राम थे,
पूरा हुआ सपना अपना हम जिस के लिए परेशान थे,
मोदी जी ने किया था वादा दिया थे संगान,
यहाँ पे जन्म लियत श्री राम वही होगा मंदिर का निर्माण,
मिला है राम जी को समान वही होगा मंदिर का निर्माण,

कार सेवको की बलिदानी आज रंग दिखलाई है,
राम भक्तो के मन में आज जोश की ज्योति छाई है,
देश को पूजा दे दी है ये सब शुभ पैगाम,
यहाँ पे जन्म लियत श्री राम वही होगा मंदिर का निर्माण,
मिला है राम जी को समान वही होगा मंदिर का निर्माण,
श्रेणी
download bhajan lyrics (826 downloads)