मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे

मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे
तेरी रहमत की बरसात रहे
मेरे दिल में तेरी आस रहे
मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे

राधे करुनामई सरकार श्री राधे किरपा मई सरकार
मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे

मेरी लाडली अब तेरे दरबार पे मैं अब यु ही निरन्ततर रोता रहू
ना उठू कभी तेरे चरणों से तेरे दर पे सजदा करता रहू
रहो सामने मेरे तुम हर पल तेरी आँचल की ये छाव रहे
मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे

जीवन नैया है बीच भवर तेरा ही एक सहारा है
अब तक तो तुम ने सम्बाल रखा आगे भी तेरा सहारा है
तू बीच दोबाया पार लगा ये शिवम सदा तेरा दास रहे
मेरी लाडली अब हम पे सदा तेरी रहमत की बरसात रहे
श्रेणी
download bhajan lyrics (690 downloads)