तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे

तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे
उजला दिख रहा सब को जो तेरी ज्योति जल रही है,
तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे

तेरी शक्ति है कण कण में कोई माने या ना माने,
तू साया है सवाली का कोई जाने न जाने,
तेरे आंचल में भगतो की किस्मत बदल ती है
तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे

सुना था जो पुराणों में वो भी मैं आजमाई है,
तेरे दर पर जमाने भर खुशिया मैं भी पाई हु,
जो हाल दिल न बतलाये तो माँ तेरी क्या गलती है,
तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे

अभागन थी जो मैं तूने बिठया गोद में अपने.
सुहागन कर दिया मुझको सजाये सब मेरे सपने,
रोशन अमृता मैया तेरे आंचल पे पलते है ,
तेरे रहमो करम पे माँ ये सारी दुनिया चलती हे
download bhajan lyrics (705 downloads)