करुगा बाते जम कर

अपने घर का टेलफोन नंबर देदो मुझे श्याम करुगा बाते जम कर,
तेरे दर्श को डीकत डीकत सुबह से होगी श्याम आया न मेरा नंबर,

दर पे तुम्हरे बाबा भीड़ बहुत ही अब भड़ रही,
फुरसत से मिलने को भी फुर्सत तुम्हे भी नहीं मिल रही,
रह जाती है दिल ही दिल में दिल की हमरी बात,
करूँगा बातें जमकर......

याद करो ना बाते बीते दिनों की प्यारे सँवारे,
घंटो बिताया करते दर पे तुम्हारे अब सँवारे,
ढका दुखी जोरा जोरि हर पल हो रही आज,
करूँगा बातें जमकर....

ऐसा समय आये गा झलक तुम्हारी मिल पायेगी,
अखियां दर्श की प्यासी प्यासी ही रह जायेगी,
समय मिलन का पका लेकर मिलुंगा तुमसे श्याम,
करूँगा बातें जमकर........

प्यार हमारा बाबा देख कभी भी नहीं भूलना,
भूल गए तो बाबा हम को पड़े गा हम को जग में झूलना,
जन्म जन्म गुण गाये नंदू बन के तेरा दास,
करूँगा बातें जमकर.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (601 downloads)