बंसी बाजे गी राधा नाचे गी

बंसी बाजे गी राधा नाचे गी,
चाहे जग रूठे तो रूठ जाये,
बंसी बाजे गी राधा नाचे गी,

तेरी बंसी बड़ी जादू गारी जुलम मेरे साथ करे,
सारी रात जगाये वेरन मेरी नींद चुराए,
मैं तो नाचू गी मैं तो नाचू गी,
चाहे घर छूटे तो छूट जाये,
बंसी बाजे गी राधा नाचे गी,

राधे रानी हुई रे दीवानी ब्रिज के सांवरिया,
मन ही मन वो चाहे लेकिन तुझको बोल न पाए,
मैं तो चहु गी मैं तो चहु गी,
चाहे नव टूटे तो टूट जाए,
बंसी बाजे गी राधा नाचे गी,

हर्ष बोले मुरलियाँ से कान्हा बचाना कोई आज तलक,
भक्तो के ये  होश उड़ाये सारी रात नचाये,
सेवक नाचे गे के छम छम  नाचे गे,
चाहे छत टूटे तो टूट जाए,
बंसी बाजे गी राधा नाचे गी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (845 downloads)