तेरे लाखो करोड़ो दीवाने

तेरे लाखो करोड़ो दीवाने बाबा आये है तुझको मनाने,
नैया लगा दे पार जाओ झूम सांवरिया,
हाथो में तेरे पतवार मेरे सांवरियां,

हाथो से अपने मैं तुझको सजाऊ,
चम्पा चमेली के गजरे बनाऊ,
हर दम रहु मैं तेरी सेवा में तेरी सेवा में,
झूमे तू झूमे बहार भाजे तेरी बंसुरिया,
हाथो में तेरे पतवार मेरे सांवरियां,

क्या क्या तुझे अपने दिल की सुनाऊ,
चरणों में सारी उमरियाँ बिताऊ,
तेरे सिवा मैं कहा जाऊ तुझसा दयालु कहा पाउ मैं,
लेहरी तू मेरा संसार गाऊ बीच बजरिया,
हाथो में तेरे पतवार मेरे सांवरियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (862 downloads)