रखना सुहागन बाके बिहारी

रखना सुहागन बाके बिहारी.
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी,

बिंदियां सिंधुर मेरा चमके हमेशा,
हाथो का कंगना चूड़ी खनके हमेशा,
रेहमत हमेशा हमपे रखना तुम्हारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी..............

मेरा सुहाग ही तो ताज है मेरा,
इनसे ही घर में कान्हा राज है मेरा,
इनके बिना न कोई हस्ती हमारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी.........

आंच न इनपे कभी आने ना देना,
बदले में चाहे मेरी जान तू लेना,
जन्मो का बंधन जोड़े रखना बिहारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी.......

मनरे की बात मैंने सारी बताई,
कांदे पे इनके मेरी करनी विदाई,
ख्वाइश हरी तुम पूरी करना हमारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी........
श्रेणी
download bhajan lyrics (806 downloads)