माई री माई दर पे तेरे

माई री माई दर पे तेरे में दुखियारा आया,
दर्शन तेरे करने को दो नैंन कटोरे लाया,
प्यारी प्यारी मैया जी जग से न्यारी मैया री
माई री माई........

माँ के दर पे बरस रही है देखो अम्रत धारा,
जो भी आया द्वारे भव से पार उतारा,
धन दिया निर्धन को कोडी को देती काया
दरसन तेरे  करने.........

एक दिन आदि शक्ति को जो भेरो को ललकारा,
माँ ने  त्रिशूल से एक वार में भैरो को  संहारा,
मैया के इस बल से भगतो.कोई जीत न पाया,
दरसन तेरे करने.......

श्रद्धा हो जिस के भी मन मे. उसी की पार हो नैया,
जो भी पूजे प्रेम भाव से.उसी की  तर  जाये नइया,
लांगुर जोगिन साथ मे लेकर पर्वत चढ़ कर आया,
दरसन तेरे करने........
download bhajan lyrics (875 downloads)