हम तो दीवाने है माई रेवा के

हम तो दीवाने है माई रेवा के, हम तो दीवाने हैं
हम तो दीवाने हैं माँ तेरे दीवाने हैं
अरे हम तो दीवाने ......

भोरई से तोरे द्वारे पे आये
द्वारे पे आये तोरे द्वारे पे आये
नर्मदे हर हर टेर लगाए  
टेर लगाए मैया टेर लगाए
मैया महिमा बखाने है
माई रेवा के हम तो दीवाने

दूधा सी बहे निर्मल धारा
निर्मल निर्मल धारा बहे निर्मल निर्मल धारा
दर्शन दे के सबको तारा
सबको तारा मैया सबको तारा
सारी दुनिया ये जाने हैं
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं

शिव शंकर से वर है पायी
पतित पावनी माँ कहलाई
मैया संतो के ठिकाने है
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं

गंगा दशहरा में गंगा जी आयी
तुमसे मिलन कि आशा लगाई
मैया दर्शन तो पाने है
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं

शीश झुकाये मैया दिप तुम्हारा
ज्योति जगाये अविनाश तुम्हारा
मैया गुण तोरे गाने है
माई रेवा के हम तो दीवाने है

Upload by: Sunil Raikwar
          7974452929
download bhajan lyrics (178 downloads)