करुणा मयी माँ आपका हमको सदा आधार हो

करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो....

माता पिता बंधु सखा,
माँ ज्ञान हो माँ प्राण हो,
मात्मा परमात्मा,
इस जग की पालन हार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका…...

अहंकार प्रति अहंकार से,
हमको बचाना माँ सदा,
शुद्ध और निर्मल हमारा,
सर्वदा आचार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका…...

प्रेम और आनंद से,
हम गीत गाये आपके,
हर दिल में बहता आपका ही,
प्रेम पारावार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका…...

आपके आशीष से ही,
बह चली है सहज धारा,
इस लोक से ब्रम्ह लोक तक,
आपकी जयकार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका…...

वंदना कर सुमिरन करें,
पूजन करें माँ आपका,
सहज ज्योति से सदा,
रोसन सहज परिवार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका…...
download bhajan lyrics (243 downloads)