दिन नवरात्रों के आए

दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए……….

तुम गणपति रूप में आना,
ओ रिद्धि सिद्धि साथ लेके मातारानिए,
दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए……..

तुम दुर्गा रूप में आना,
ओ शेर पे सवार हो के मातारानिए,
दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए……….

तुम काली रूप में आना,
ओ चोला तुम्हे पहनाएंगे मातारानिए,
दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए.....

तुम लक्ष्मी रूप में आना,
ओ अन्न धन साथ लेके मातारानिए,
दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए………..

तुम सरस्वती रूप में आना,
ओ ज्ञान विद्या साथ लेे के मातारानिए,
दिन नवरात्रों के आए,
ओ मातारानी दर्शन दो मातारानिए….
download bhajan lyrics (264 downloads)