ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार

ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार,
बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया सिंदूरा तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

बाली तेरी लाल है माँ,
झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

चूड़ी तेरी लाल है माँ,
मेहंदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

लहंगा तेरा लाल है माँ,
जम्फर तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

बिछुए तेरे लाल है माँ,
पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

हलवा तेरा लाल है माँ,
पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया मेवे का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....

ढोलक तेरे लाल है माँ,
छैने तेरे लाल हैं,
ओ मैया भक्तों का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार.....
download bhajan lyrics (310 downloads)