आजा खाटू वाले

सजा दिया, घर अंगना,
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

चौकी सजाऊँ आसन बिछाउ,
ज्योत जलाऊं मैं तो, मंगल गाँउ,
चौकी सजाऊँ आसन बिछाउ,
ज्योत जलाऊं मैं तो, मंगल गाँउ रे,
तुझको रिझाऊँ,
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

बैठे है देखो बाबा, आस लगाए,
प्यारे प्यारे बाबा तुझको, भजन सुनाए,
बैठे है देखो बाबा, आस लगाए,
प्यारे प्यारे बाबा तुझको, भजन सुनाए रे,
गुण तेरे गायें
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

आँखिया उडिके, राह तुम्हारी,
रोमी के घर आजा, विन्ती हमारी,
आँखिया उडिके, राह तुम्हारी,
रोमी के घर आजा, विन्ती हमारी रे,
ध्वजाबंद धारीधारी,
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……
download bhajan lyrics (355 downloads)