तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा

तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा,
तेरी किरपा से बनता हर काम श्याम मेरा ,

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं तेरे सिवा मेरा कोई नहीं,
तेरे भरोसे बल का परिवार श्याम मेरा,
तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा,

रखता है तू ही मेरी खबर तेरी शरण में होता बसल,
बिन तेरे खाटू वाले अब साँझ ना सवेरा,
तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा,

अनु की हर पल तू ही सुने,
तेरे सिवा हम किस से कहे ,
सेवा करू मैं हर डम अरमान श्याम मेरा,
तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा,

दुनिया में तेरा बड़ा नाम है हारे का सहारा मेरा श्याम है,
राहुल का है गुजारा मिले श्याम प्यार तेरा,
तेरे नाम से सांवरिया होता गुजारा मेरा,
download bhajan lyrics (690 downloads)