श्याम नचाँगी बराबर तेरे

श्याम नचाँगी बराबर तेरे बराबर तेरे के बंसी नू लवा ले घूँगरू...

श्याम मेरा है काले नैनो वाला,
काले नैनो वाले ने ऐसा जादू डाला,
मैं तो हो गई तेरी के ले ले संग फेरे,
श्याम नचाँगी बराबर तेरे......

बंसी की धुन सुन हो गई दिवानी,
हो गई दिवानी मैं तो हो गई मस्तानी,
मस्त तू भी हो जा के ले ले संग फेरे,
श्याम नचाँगी बराबर तेरे......

नींद ना आए मुझे चैन ना आए,
जाने कैसे कैसे मैंने रोग लगाए,
वैद बन के आजा के ले ले संग फेरे,
श्याम नचाँगी बराबर तेरे......

प्यार तेरे नाल मैं वी शामा पा लया,
तेरे लिए सारा जग मैंने ठुकरा लिया,
मैं तो हो गई तेरी के ले ले संग फेरे,
श्याम नचाँगी बराबर तेरे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (364 downloads)