ज्वाला तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो

ज्वाला तेरो धाम 14 भवन से न्यारो,
मैया तेरो धाम 14 भवन से न्यारो,
न्यारो भवन से न्यारो भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम.....

मैया मनाई पांडव ने मनाई पांडव ने,
दीया भवन बनाए 14 भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम....

मैया मनाई अर्जुन ने मनाई अर्जुन ने,
दिए चवर दुराई 14 भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम....

मैया मनाई ध्यानू ने मनाई ध्यानू ने,
दीयो शीष चढ़ाए 14 भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम...

मैया मनाई अकबर ने मनाई अकबर ने,
दीया छत्तर चढ़ाएं 14 भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम...

दुर्गे मनाई भक्तों ने मनाई भक्तों ने,
दर्शन दिए आए 14 भवन से न्यारो,
ज्वाला तेरो धाम...
download bhajan lyrics (83 downloads)