देश देवी आशापुरा

मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा रे,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा,
मैया आंसू तू बोछे तीन लोक के,
मैया मेरी भी सुनले तू प्रार्थना,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा रे,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा....

हो…दुखिया हूँ ख़ाली हाथ आया में तेरे द्वार,
बाल तेरा समजके मेरी भी ले सम्भाल,
दुखिया हूँ ख़ाली हाथ आया में तेरे द्वार,
बाल तेरा समजके मेरी भी ले सम्भाल....

अमी आँखो से, व्हाल की बातो से,
अमी आँखो से, व्हाल की बातो से,
मैया आंसू तू बोछे तीन लोक के,
मैया मेरी भी सुनले तू प्रार्थना,
मैया मेरी भी सुनले तू प्रार्थना,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा रे,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा.....

हो…हर्ष और स्नेह से माँ को बधाई की,
अंधकार छोड़ माँ ने उजाला भी दे दिया....

अमी आँखो से, व्हाल की बातो से,
अमी आँखो से, व्हाल की बातो से,
माँ ने पूरा किया मन का ओरता,
मेरा मनगमता आया रे नोरता,
मेरा मनगमता आया रे नोरता,
मैया आशापूरा देश देवी आशापुरा रे,
मैया आशापूरा, देश देवी आशापुरा,
मैया आंसू तू बोछे तीन लोक के,
मैया मेरी भी सुनी तूने प्रार्थना,
मैया मेरी भी सुनी तूने प्रार्थना....
download bhajan lyrics (285 downloads)