उनकी रेहमत का झूमर

उनकी रेहमत का झूमर सजा है
मुरलीवाले की महफ़िल सजी है

मेरी झोली भी सरकार भर दो,
अपने सब की झोली भरी है,
अपनी महफ़िल से भेजो न खाली,
अपने सबकी झोली भरी है,
उनकी रेहमत ...............

मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफ़िल में करुणा भरी है,
अपनी महफ़िल में करुना भरसा दो,
मुरली वाले की महफ़िल सजी है,
उनकी रेहमत.....

तुमे अपना समजने मैं आया,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है,
मुझे अपना समज के दया कर,
तेरी महफ़िल में करुना भरी है,
उनकी रेहमत.....

तेरे दर से ना कोई खाली,
अपने सब की झोली भरी है,
मेरी झोली भी सरकार भर दो
अपने सब की झोली भरी है,
उनकी रेहमत.....
download bhajan lyrics (1135 downloads)