ना राम नाम लीनो भरी जवानी में

ना राम नाम लीनो तन्ने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
ना राम नाम लीनो.....

तु जन्मों माटी में मिल जाएगा माटी में,
एक दिन काया तेरी कस जाएगी काठी में,
पानी का बबूला है मिल जाएगा पानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
ना राम नाम लीनो.....

क्यों करता मेरा मेरा, यहां कुछ भी नहीं है तेरा,
एक दिन होगा भैया तेरा मरघट में डेरा,
कुछ कमाए के लेजा रे ऐसी जिंदगानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
ना राम नाम लीनो.....

कर सच्ची भक्ति हे, भक्ति में शक्ति है,
यहाँ भक्ति से भैया मिल जाएगी मुक्ति है,
तन्ने बालपन खोया, तन्ने जवानीपन खोया,
सारा जीवन खोया यू आनाकानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
ना राम नाम लीनो.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (630 downloads)