इक दीपक और सजा लेना

पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥

जिस मंदिर विराजे,
भगवान तुम्हारे,
वहां भारत मां की,
तस्वीर लगा लेना,
पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥

आरती वंदन,
करना अभिनंदन,
संग वन्दे वंदन गा लेना,
पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥
download bhajan lyrics (490 downloads)