रो रही भारत माँ रो रहा है ये वतन

रो रही भारत माँ रो रहा है ये वतन,
छोड़ के चलेगे जो उन शहीदों को नमन,

हस के प्राण दे दिए भारत की रक्शा में
लाल जो नही रहे सुना हो गया चमन,
रो रही भारत माँ रो रहा है ये वतन,

बदला लेंगे चुन चुन हम कसम ये खाते है,
चिताओं की आग में ही होगा पाक देहन
रो रही भारत माँ रो रहा है ये वतन,

४० के बदले ४ लाख काटेगे,
मोहित का वादा है मार जायेगे दुश्मन,
रो रही भारत माँ रो रहा है ये वतन,
download bhajan lyrics (581 downloads)