मीठा मीठा माँ का नाम

मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार,
सृष्टि की मालिक है,
वो ही सबकी पालक है,
वो ही सुख करनी है,
वो ही दुःख हरनी है,
इसको मेरा नमन सौ बार॥

मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार।
घट घट वासिनी है,
वो ही सिंह वाहिनी है,
मैया विनाशिनी है वो,
सारे जग की जननी है वो,
ममता की मूर्ति है वो,
दिव्य महाशक्ति है वो।

मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार।
पाप हरनी माँ,
संताप हरनी माँ,
सदा सहायी माँ,
माँ सुखदायी माँ,
करता है ये संसार,
हरदम उसकी जय जयकार,
इसको मेरा नमन सौ बार,
मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम।
download bhajan lyrics (428 downloads)