नाच रहे बजरंग छमा छम

श्री राम जी के नाम पर,
हर कोई सेना हो नहीं सकता,
देवों में देव हनुमान एक हुए हैं,
दूसरा हो नहीं सकता।
नाच रहे बजरंग छमा छम,
नाच रहे बजरंग,
नाच रहे बजरंग छमा छम,
नाच रहे बजरंग,
तन पे लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग॥

एक समय में माँग लगावे,
देखो सीता मात,
हनुमान सूं रहियो नहीं जावे,
पुछण लागोयो बात,
सीता, माँ ने करियो तंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग।
तन पे लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाच रहे बजरंग॥

राम सियांवर कारण बाला,
करती मैं शृंगार,
हनुमान सिंदूरी हाथा में,
लेकर हो गया तैयार,
लगायो, अपने तन पर रंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाच रहे बजरंग॥

राम दीवाना बजरंग बाला,
पहरे चोला लाल,
राम रिजावा कारन बाला,
नाचे दे दे ताल,
चढ़ ग्यो भक्ति वालो रंग ,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाँच रहे बजरंग॥

भक्ति लेकर बालाजी ने,
चोला चढ़ावे लाल,
राम कुमार मालूणी चरणा में,
गावे बारम्बार,
अनोखो, बालाजी रो ढंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाँच रहे बजरंग......
download bhajan lyrics (385 downloads)