श्याम प्यारे से प्यार हो गया

ओ…….ओ…..ओ…..श्याम प्यारे से प्यार हो गया....-2
दीदार हो गया....
ओ ओ ओ ओ श्याम प्यारे का दीदार हो गया....-2
दीदार हो गया मुझे प्यार हो गया....

जब श्याम राधा संग आए, छवि नटखट की मन को भाए...-2
ओ ओ ओ ओ आंखों में सुरुर आ गया, दीदार हो गया…
श्याम प्यारे से प्यार हो गया....

श्यामा की मैं राह निहारूँ, चरण धुली मस्तक पर लगाऊँ...-2
आठो याम गाऊँ श्यामा-श्यामा, दीदार हो गया…
श्याम प्यारे से प्यार हो गया....

जब मुरली की तान सुनुंगी, पुलकित हो मैं मगन हो जाऊँगी...-2
निधिवन में मैं श्यामा आऊँ, दीदार हो गया…
श्याम प्यारे से प्यार हो गया....

तेरे नाम की माला जपूंगी, रात – दिन श्यामा मैं गाऊंगी...-2
मैं जाऊँ कुर्बान श्यामा, दीदार हो गया…
श्याम प्यारे से प्यार हो गया....

पापों को मेरे दूर भगाया, संतोष को गले लगाया....-2
कर दो मेरा उद्धार श्यामा, दीदार हो गया…
श्याम प्यारे से प्यार हो गया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (407 downloads)