अमृत सा जल श्याम कुंड का

श्याम कुंड की महिमा का,
किन शब्दों में गुणगान करें...-2
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे.....


ये वो पावन कुंड है जिसमें,
प्रकट हुए हैं बाबा श्याम -2
बूँद बूँद में श्याम समाए,
एक गोते में हो कल्याण -2
स्नान करे जो श्यामकुण्ड में,
लाख चौरासी फंद कटे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे.....


स्वर्ग लोक कैसा होता है,
खाटू जाकर देख लिया,
दामन खुशियों से भर डाला,
जब से माथा टेक लिया
बांके ढाल भक्त की चलता,
रोड़े पथ के दूर करे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे.....


संकट की बारिश के समय में,
इस जल का उपयोग करो,
श्याम बहादुर श्याम धणी की,
कृपा का एहसास करो
लाल के भाव अगर हो सच्चे,
जल अमृत का काम करे
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे

श्याम कुंड की महिमा का,
किन शब्दों में गुणगान करें
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।
download bhajan lyrics (333 downloads)