भोले का भगत

मेरे भोले नाथ- मेरे शम्भू- शंकर भोलेया......
जय जय शंकर नमा: शंकर.....
हो.........
मैं तो भोले का भगत हूँ,
मैं तो शिव का भगत हूं
भोले का भगत हूँ, शिव का भगत हूँ....-2
बन्दा बड़ा सखत् हूँ.........
मैं तो भोले का.......


शिव के नाम का प्याला पियूं मैं,
दम मार के मस्त रहूं मैं -2
बम बम भोले बम कहूँ मैं......
अकड़ बम बबम- बकड़ बम बबम बकड़ बम बबम बम लहरी...-2
मैं तो भोले का....

शिव अभयंकर शिव प्रल्यंकर,
शिव का रूप है हर कण् कंकड़ -2
शिव हैं भय से भयंकर.......
हे प्रेतनाथ हे भूतनाथ हे भिलेनाथ जय जय शम्भू.... -2
मैं तो भोले का.....

तप अघोर शमशान के वासी,
मस्तक चंद्र कैलाश के वासी -2
औघड़ दानी जय अविनाशी.........
त्रिशूल है कर में विराजे जटाजूट मे गंगा साजे.....-2  
गंगा साजे.....
मैं तो भोले का....

ओम् नमः शिवाय....

चरणो मे तेरे शीश नवाय,
वीर प्रतीश भजन तेरे गाये- 2
नाचे गायें धूम मचायें............
डम डमक डम डमरू बाजे सतिपति का डमरू बाजे डम डमक डम डमरू बाजे पार्वती संग भोला नाचे
मैं तो भोले का भगत हूँ,
मैं तो शिव का भगत हूं.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (383 downloads)