इतना बता दो सांवरिया

इतना बता दो सांवरिया के गलती म्हारी होगी
मैं भी जिद पे अड़ा हु बाबा म्हारी भी सुन नी होगी

घने दिना सु बाबा आके तने मनावा सा
और कुछ मांग नही बाबा थारी चरण चाकरी चाहवा हां
नही मानो अगर सांवरिया बदनामी थारी होगी
मैं भी जिद पे अड़ा हु बाबा म्हारी भी सुन नी होगी

मीठी मीठी बाता से मैं थाणे रिजाना जाना ना
नखरो इतनो मत कर बाबा सेवकीया मैं पुराना सा
साँची बोलू पर कडवी है थाणे खबर लेनी होगी
मैं भी जिद पे अड़ा हु बाबा म्हारी भी सुन नी होगी

आज तमाशो बनो है म्हारो अब क्यों देर लगायो हो
खूब सुनी हां थारी हे तो सब को साथ निभायो हो
राखी की अब लाज सांवरे थाणे रखनी होगी
मैं भी जिद पे अड़ा हु बाबा म्हारी भी सुन नी होगी
download bhajan lyrics (211 downloads)