जगमग हुई अयोध्या नगरी

रतन सिंहासन राम विराजें,आई घड़ी महान
धूमधाम से अवधपुरी में हो मंदिर निर्माण ,
अँखियाँ तरस गई सदियों से ,झूमे सकल जहान
जगमग हुई अयोध्या नगरी ,सन्त करें गुणगान,

तड़प रहे थे भक्त राम के कब वो शुभ दिन आये,
संतों का संकल्प अवध में प्रभु का घर बन जाये ,
मन में था विश्वास एक दिन प्रभु मंदिर में आएं,
इसके ख़ातिर भक्त हजारों हो गए हैं कुर्बान,
धूमधाम से चलो अवध में हो मंदिर निर्माण
जगमग हुई अयोध्या.......

जले दीप बज रहे नगाड़े दे जयघोष सुनाई,
जन- जन में खुशियां है छाई घड़ी सुहानी आयी
भारत माँ के हॄदय पटल पर बजने लगी शहनाई
भक्तों के भगवान विराजें संतों के अरमान ,
धूमधाम से चलो अवध में हो मंदिर निर्माण
जगमग हुई अयोध्या नगरी संत करें गुणगान
रतन सिंहासन राम विराजें,आई घड़ी महान
धूमधाम से अवधपुरी में हो मंदिर निर्माण
अँखियाँ तरस गई सदियों से ,झूमे सकल जहान
जगमग हुई अयोध्या नगरी ,सन्त करें गुणगान

Singer - Ramji Sonu Tripathi
Lyrics - Pt.Brajmohan Gautam
Music- Ajay Vishwakarma
Creation - Chitrakoot Music Production
श्रेणी
download bhajan lyrics (491 downloads)