ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है

ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
आया चढ़ के लीले में जब भक्त ने पुकारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है

पड़ी जब भी मुस्किल तो दिया श्याम ने सहारा है
श्याम बिना इस जग में तो अरे कोई न हमारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है

श्याम तेरे भगतो ने जब भी पुकारा है,
सुन पुकार भगतो की श्याम दोडा दोडा आया है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है

श्याम अपने भगतो का मान बड़ा देते है
श्याम ने तो शिबू का चमका दियां सितारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
download bhajan lyrics (518 downloads)