करे ना जब तुझपे दवा दुआ कोई काम

करे ना जब तुझपे जब तुझपे दवा दुआ कोई काम
किसी भी झाड़े से मिले नहीं आराम
खाटू वाले से कहना तकलीफ मिटा देगा
वो मोरछड़ी अपनी तेरे सर पे घुमा देगा

मोरछड़ी की महिमा न्यारी है
थाम कर बैठा लीलाधारी है
साड़ी दुनिया में इसका चर्चा है
लोग कहते ये जादूगरी है
इसमें क्या जादू सांवरा तुमको दिखा देगा
वो मोरछड़ी अपनी तेरे सर पे घुमा देगा

सांवरा जिस पर खुश हो जाता है
मोरछड़ी उस पर लहराता है
काम जो कोई भी ना कर पाए
मोरछड़ी से वो करवाता है
नामुमकिन को मुमकिन ये पल भर में बना देगा
वो मोरछड़ी अपनी तेरे सर पे घुमा देगा

तेरा संकट सारा कट जाएगा
काम है अटका वो बन जाएगा
ग्रहों का दोष भी गर होगा तो
हाथों ही हाथ वो मिट जाएगा
सोनू मोरछड़ी से तेरी तक़दीर बदल देगा
वो मोरछड़ी अपनी तेरे सर पे घुमा देगा
download bhajan lyrics (639 downloads)