राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे

राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे,
राम जी का नाम लेकर बिगड़ी बनायेगे
भाग्य जो जगाए गे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे

प्रति दिन हो राम कथा सब धरे हरी का ध्यान,
रघुकुल भूशन  श्री राम की है नगरी ये स्वर्ग समान
संवारे सलोने प्रबु को हिरदे में व्सायेगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे

दर्शन कर जीवन के जागे इंसान के भाव
डेरा हनुमान घडी में है बजरंगी वीर महान
सचे मन से भोग एह ये लड्डू का चडाएगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे

हे कनक भवन दशरथ गदी की शोभा छवि काम
सरयू की शीतल लेहरे भी तुलसी का ताप धाम
बाबा ब्रिज मोहन दिविंदर राम रंग रंगाये गे
कुल दीप भी आयेगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (670 downloads)