राधे राधे मैं तेरा दीवाना क्या तु मेरी दीवानी नही है

राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने माथे पे बेन्दी जो पहनी
क्या वो मेरी निशानी नही है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने कानो मे झुमके जो पहने
क्या वो मेरी निशानी नहीं है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने गले मे हरवा जो पहना
क्या वो मेरी निशानी नहीं है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने हाथो में कंगना जो पहना
क्या वो मेरी निशानी नहीं है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने कमर में करधन जो पहना
क्या वो मेरी निशानी नहीं है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है

तुने पैरो मे पायल जो पहनी
क्या वो मेरी निशानी नहीं है
राधे राधे मैं तेरा दीवाना
क्या तु मेरी दीवानी नही है
श्रेणी
download bhajan lyrics (687 downloads)