ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा

करके नंदी की सवारी आजा भोले भंडारी आके भगतो को दर्श दिखा जा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा,

लंका दान किया जब से कैलाश पर आये है,
अपने इष्ट को ध्यान धर समाधि वही लगाए है,
हुआ कष्ट जो देवो को दर पे टेर लगाए है
किया देवो ने विचार करो दुष्टो का संगार,
दुखियो के दुःख को मिटा जा ,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा,

गले में सोहे कालीया सिर पे चन्दर माँ विराजे,
बड़ी बड़ी जटाओ से गंगा रहे वहाये,
माँ गोरा के संग में शोभा अति पा रहे,
डम डम डमरू भजाते भूत प्रेत को नचाते
मेरे मन की धरि बंधा जा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा,

तेरे दर्श की भगतो ने राहो में पलके बिछाये है,
भांग धतूरा की भगतो ने डेराम ढेर लगाए है,
जल्दी आना भगतो ने यही टेर लगाए है,
अब करो न विलम्भ मेरा निकल रहा दम
मेरा जीवन सफल बना जा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा,

तुम तो बड़े दयालु हो मुझपे मेहर कर देना,
मेरी नैया डोल रही आके पार लगा देना ,
दास भगत की अर्ज यही है आके बाहे पकड़ लेना,
सुनो विनती हमारी आओ भोले भंडारी हम सब को दर्श दिखा जा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (623 downloads)