प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है

प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,
वीरो का मैदान इस में भक्तो के भगवान् है,
प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,

आओ इसे जगायेंगे भारत को बद्लायेगे,
बाल वीरो उठो तुम तो ऋषियों की शान है,
प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,

आजादी के जंग में आवादी के रंग में
वीरो को चेतायगे आजमाएंगे शैतान है,
प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,

कवियों की खदान है गीता के गुणगान है ,
तिलक महात्मा गाँधी सारे भारत का अभिमान है,
प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,

टुकडियो की आवाज भारत सदा रहे सरताज है,
फुले फ्ले गा राज चाहे हो जाए बलिदान है,
प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है,
download bhajan lyrics (1070 downloads)