रहे जनम जनम तेरा ध्यान

रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम
सिमरूँ निश दिन हरि नाम, यही वर दो मेरे राम ,
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम,

मन मोहन छवि नैन निहारे, जिह्वा मधुर नाम उच्चारे,
कनक भवन होवै मन मेरा, जिसमें हो श्री राम बसेरा,
कनक भवन होवै मन मेरा, तन कोसलपुर धाम,
यही वर दो मेरे राम
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम

सौंपूं तुझको निज तन मन धन, अरपन कर दूं सारा जीवन,
हर लो माया का आकर्षण, प्रेम भगति दो दान,
यही वर दो मेरे राम
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम

गुरु आज्ञा ना कभी भुलाऊँ, परम पुनीत राम गुन गाऊँ,
सिमरन ध्यान सदा कर पाऊँ, दृढ़ निश्चय दो राम
यही वर दो मेरे राम,
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम

संचित प्रारब्धों की चादर, धोऊं सतसंगों में आकर,
तेरे शब्द धुनों में गाकर, पाऊं मैं विश्राम,
यही वर दो मेरे राम
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)