चले जा रहे हैं हम किनारे किनारे

चले जा रहे हैं चले जा रहे हैं
चले जा रहे हैं हम किनारे किनारे
जीवन है राधा रानी तेरे सहारे

कृपा तेरी देखि जो बरसाने आकर
सब कुछ मिला श्यामा तेरे दर आकर
तुम्हारे सिवा ना कोई साथ हमारे
चले जा रहें है किनारे किनारे
जीवन है राधा रानी तेरे सहारे
चले जा रहें है किनारे किनारे

कर दो कृपा अब तो बरसाने वाली
सेवा कुञ्ज वारि सुध लो हमारी
गुजरेगा जीवन बृज में तुम्हारे
चले जा रहें है किनारे किनारे
जीवन है राधा रानी तेरे सहारे
चले जा रहें है किनारे किनारे

राधा रस पीत तुम्हारे अगाधा
रटते रहो प्यारे राधा राधा राधा
गुजारा नहीं है इनके बिना रे बिना रे
चले जा रहें है किनारे किनारे
जीवन है राधा रानी तेरे सहारे
चले जा रहें है किनारे किनारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)